-
Advertisement
बिलासपुर के बधघाट में पकड़ी खैर की लकड़ी से लदी जीप
बिलासपुर। जिला बिलासपुर ( Bilaspur distt) के वन क्षेत्र बधघाट ( Forest Area Badghat) के पास वन रक्षकों की टीम ने खैर की लकड़ी ( khair wood)से लदी गाड़ी पकड़ी है। वन रक्षकों की टीम ने यह कार्रवाई आधी रात को अंजाम दी है। टीम ने जीप के कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें: शिमलाः NH से गुजर रही तारों की चपेट में आया ट्रक, Punjab के चालक की मौत
जानकारी के अनुसार वनरक्षकों की टीम में शामिल राहुल , मान चंद , चंचल भारद्वाज ने वन क्षेत्र बधघाट में घटिया नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। रात्रि करीब 12 बजे एक जीप चेली चौक की तरफ से आई। टीम ने शक के आधार पर जब जीप को रोका तो उसमें खैर की लकड़ी भरी हुई थी। टीम ने चालक से लकड़ी से संबंधित कागजात दिखाने के कहा तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने जीप को कब्जे में लिया है और आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है ।