-
Advertisement
जंगल की आग ने उजाड़ दिया आशियाना, 8 कमरों का मकान खाक; परिवार बेघर
संजू/शिमला। बारिश और बर्फबारी को तरसते हिमाचल में अब जंगल की आग (Forest Fire) लोगों के आशियाने तक पहुंचने लगी है। मंगलवार को ठियोग (Theog) की पंचायत बगैन में आग लगने 8 कमरों का एक दोमंजिला मकान (Double Story House) जलकर खाक हो गया। मकान श्रीराम शर्मा का बताया जा रहा है। मकान के जल जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया है। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के इस सीजन में 95 प्रतिशत कम बारिश (Less Rain) हुई है और आने वाले हफ्ते में भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Poor Western Disturbance) के कारण बारिश-बर्फबारी की खास उम्मीद नहीं है।
जंगलों में आग की घटनाओं में 7 गुना इजाफा
लगातार सूखे के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। भारतीय वन सर्वेक्षण (Indian Forest Survey) के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 16 अक्टूबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक जंगलों में आग लगने की 2050 घटनाएं दर्ज की गई हैं। साल 2023 के इन्हीं महीनों में महज 296 घटनाएं हुईं थीं। इस साल जंगलों में आग की घटनाओं में 7 गुना वृद्धि (7 Times Increase) हुई है।
यह भी पढ़े:रामपुर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 लाख के नुकसान का अनुमान
एक हफ्ते में 36 बड़ी घटनाएं
हिमाचल में पिछले एक सप्ताह में 36 बड़ी आग की घटनाएं देखने को मिली हैं। वर्ष 2022-23 में बड़ी आग की घटनाओं में शीर्ष में रहने वाले पांच राज्यों में हिमाचल 123 घटनाओं के साथ पहले स्थान पर था।