-
Advertisement
पठानिया ने शांता के बाद Dhumal से लिया आशीर्वाद
हमीरपुर। वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने पूर्व सीएम शांता कुमार से मुलाकात के बाद आज प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) से उनके समीरपुर स्थित निवास स्थान पर जाकर आशीर्वाद लिया। पठानिया ने पूर्व सीएम धूमल को हिमाचली शॉल व टोपी से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
पठानिया मंत्री बनने के बाद बीते कल पालमपुर (Palampur) पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने शांता कुमार से आशीर्वाद लिया। पठानिया कल दिल्ली जाकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से आशीर्वाद लेंगे, साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से भी मुलाकात करेंगे।