-
Advertisement
वन विभाग ने दो वाहनों से पकड़ी फर्न की बड़ी खेप, वसूला 2.10 लाख जुर्माना
नाहन। रेणुकाजी वनमंडल की टीम ने शनिवार को फर्न (Fern) से भरे दो वाहनों को कब्जे में लेकर उनसे 1.40 लाख का जुर्माना (Fine) वसूल किया है। वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई नौहराधार परिक्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए नाके के दौरान अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार बीती रात हरिपुरधार-चाढऩा मार्ग पर लगाए गए नाके (Check Post) के दौरान हरिपुरधार से नौहराधार की ओर जा रही एक पिकअप (Pickup) को जांच के दौरान रोकने पर उसमें तीन क्विंटल फर्न बरामद करके वाहन कब्जे में लिया है।
विभागीय कार्रवाई के बाद वाहन को 70,000 रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, दूसरे मामले में चौरास से नौहराधार की ओर जा रही एक अन्य पिकअप गाड़ी को भी निरीक्षण (Inspection) के लिए रोका गया। इस वाहन में तीन क्विंटल फर्न बरामद की गई, जिस पर विभाग ने कब्जे में लेकर 70,000 का जुर्माना करने के बाद उसे छोड़ दिया। डीएफओ श्री रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।