-
Advertisement
आपसी तालमेल की कमी के चलते दिल्ली बुलाए थे सभी कांग्रेसीः बोले जयराम
संजू/ शिमला। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में संयुक्त किसान मोर्चा के नए गठन के बाद बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल शामिल हुए। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की जग जाहिर हो चुकी आपसी तालमेल की कमी के चलते सभी नेता दिल्ली बुलाए थे। साथ ही प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल के ख़राब परफॉर्मेंस को लेकर भी दिल्ली मे चर्चा हुई। इस दौरान जयराम ठाकुर वे हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें बीजेपी के जीतने का भी दावा किया।
केंद्र के मदद करने के बाद भी कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही हैः जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष अभी विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं। आज किसान मोर्चा के नए स्वरूप बनने के बाद यह पहली बैठक है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों की चारों सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया गया । सरकार की परफॉर्मेंस को लेकर भी दिल्ली में चर्चा हुई, लेकिन इसका जिक्र कांग्रेस के नेता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, लिहाजा केंद्र सरकार के लगातार मदद करने के बाद भी कांग्रेस केंद्र से मदद ना मिलने को मुद्दा बना रही है। इसको मुद्दा बनाकर कांग्रेस चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र में फिर एक बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की चारों सीटों पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की भांति बीजेपी की जीत होगी।
बीजेपी के आठों मोर्चों की बैठक भी होगीः बिंदल
प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले चुनाव को लेकर आज किसान मोर्चा का नया स्वरूप बनने के बाद पहली बैठक है। राजीव बिंदल ने कहा कि जल्द ही बीजेपी के आठों मोर्चों की बैठक भी हिमाचल प्रदेश के अंदर की जाएगी। जिसमें भाजयुमो, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, ट्राइबल मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और आईटी सोशल मीडिया मोर्चा संयुक्त रूप से जुटेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी।