-
Advertisement
पूर्व सीपीएस Neeraj Bharti 30 तक पुलिस रिमांड पर
शिमला। पूर्व सीपीएस नीरज भारती को 30 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए नीरज भारती को दोपहर बाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के अतिरिक्त सीजेएम सिद्धार्थ की कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे 30 जून तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। एडवोकेट नरेंद्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया था, जिसमें आरोप लगाया कि नीरज भारत पुत्र चंद्र कुमार निवासी ज्वाली जिला कांगड़ा ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सरकार के खिलाफ घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है। फौजी जवानों को मरवाने के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों द्वार दुष्प्रचार करके आम लोगों एवं सैनिकों को सरकार के विरूद्ध भड़काने एवं अपनी ड्यूटी ना करने के लिए उकसाया है। नीरज भारत ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर आम जनता में आक्रोश एवं नाराजगी का माहौल पैदा किया है। इस पर सीआईडी ने 20 जून को नीरज भारती के खिलाफ सोशल मीडिया पर देशद्रोह और मानहानिकारक दावेदार पोस्ट करने के लिए 124 ए, 153, ए, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया था पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला में 24 जून को नीरज भारती को जांच के लिए बुलाया गया था। 24 से 26 जून तक मामले के विभिन्न पहलूओं की जांच की गई।
