-
Advertisement
पूर्व विदेश मंत्री व कर्नाटक के CM रहे SM Krishna का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Former Karnataka CM SM Krishna Passed Away : कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं पूर्व विदेश मंत्री (Former Karnataka CM-Former Foreign Minister) एसएम कृष्णा का मंगलवार सुबह बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित आवास पर (Passed Away) निधन हो गया। वे 92 साल के थे। वरिष्ठ राजनेता काफी समय से बीमार थे। पहली मई 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में जन्मे कृष्णा विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे। कांग्रेस (Congress) में लंबे समय तक रहने के बाद कृष्णा अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे।
1962 में राजनीतिक करियर शुरू किया था
Deeply saddened by the demise of Shri S.M. Krishna, former Chief Minister of Karnataka and Union Minister, his contributions shaped Karnataka’s progress and placed Bengaluru on the global map.
My heartfelt condolences to his family and loved ones. May his soul rest in peace.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 10, 2024
एसएम कृष्णा (SM Krishna) ने 10 दिसंबर सुबह करीब अढ़ाई बजे बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित अपने आवास में आखिरी सांस ली। एसएम कृष्णा को हाल ही में उम्र संबंधी बीमारी के कारण बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा के परिवार में उनकी पत्नी प्रेमा और दो बेटियां शांभवी और मालविका हैं। कृष्णा ने 1962 में मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय जीतकर चुनावी राजनीति में अपना करियर शुरू किया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (Praja Socialist Party) से जुड़े थे। उनके निधन पर कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
-पंकज शर्मा