-
Advertisement
High Court के पूर्व जज ने कोरोना पीड़ित युवक के अंतिम संस्कार मामले की मांगी जांच
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (High Court) के पूर्व न्यायाधीश एवं मानवाधिकारों के लिए कार्यरत संस्था डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स (डीएचआर) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने शिमला में कोरोना पीड़ित युवक के अंतिम संस्कार (Funeral) में नियमों के उल्लंघन के मामले की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन किया। युवक का अंतिम संस्कार आधी रात को किया गया, जोकि कोविड-19 के मृतकों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 15 मार्च को जारी गाइडलाइन्स का खुला उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद Kangra प्रशासन अलर्ट, दो क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित
उन्होंने कहा कि इन गाइडलाइन्स में बिल्कुल स्पष्ट लिखा है कि मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाए अथवा उसे मुर्दाघर में रखा जाए। अंतिम संस्कार में जरूरी सावधानियां बरतते हुए सभी धार्मिक रीति रिवाजों का पालन किया जाए। उन्होंने सीएम से कहा कि इस मामले की गंभीरता देखते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ तुरंत जांच के आदेश दिए जाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले में सीएम जिला प्रशासन को केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के सख्ती से पालन के आदेश भी देंगे।