-
Advertisement
जयराम सरकार ने जन मंच के नाम पर जनता को ठगा: CM सुक्खू
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने पूर्व BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने आम जनता को ठगने का काम किया है। प्रदेश में राजस्व विभाग से जुड़े इंतकाल के करीब 22 हजार मामले लंबित पड़े हुए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जन मंच (Jan Manch) का आयोजन किया गया, तो इन मामलों का निपटारा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि जन मंच के नाम पर बीजेपी आम लोगों को ठगती रही, लेकिन अब कांग्रेस सरकार आम लोगों की इस समस्या का समाधान जरूर करेगी।
राज्य सरकार ने जारी किया प्रभावितों के लिए राहत पैकेज
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों पर आपदा (Disaster) प्रभावितों के लिए राहत पैकेज जारी किया है। इसकी शुरुआत जिला मंडी से होने जा रही है। केंद्र सरकार (Central Govt.) ने अब तक हिमाचल प्रदेश को कोई सहायता नहीं दी है। विशेष राहत पैकेज देना तो दूर, अब तक हिमाचल प्रदेश की ओर से क्लेम किया गया नुकसान का मुआवजा भी सरकार की ओर से नहीं मिला है।
यह भी पढ़े:अब हिमाचल से जुड़ी हर जानकारी पाएं ‘हिम समाचार’ एप पर, CM ने किया लॉन्च
बीजेपी नेताओं का चरित्र आम जनता के सामने आ चुका है
हाल ही में केंद्रीय टीम (Central Team) हिमाचल प्रदेश के नुकसान का जायजा लेकर गई है। ऐसे में अब भी राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएगी। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेताओं का चरित्र आम जनता के सामने आ चुका है। विधानसभा में सरकारी संकल्प के दौरान बीजेपी विधायकों ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने वाले संकल्प का साथ नहीं दिया। वहीं, जिला परिषद कैडर की हड़ताल को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार ने जिला परिषद के कुछ कर्मचारियों को स्टेट कैडर (State Cadre) में ला दिया है। प्रदेश की स्थिति जब ठीक होगी, तब अन्य कर्मचारियों के बारे में भी विचार होगा।