-
Advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम #KamalNath बोले – अब मैं भी आराम चाहता हूं
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) अब आराम करना चाहते हैं। ये बात उन्होंने अपने गह नगर छिंदवाड़ा में कही। वह आजकल अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ इन दिनों कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह सोमवार को जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी आराम करना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा, मेरे पास सब कुछ है, लेकिन युवा और किसानों की स्थिति को देखने के बाद क्या मुझे आराम करना चाहिए, उनके इस सवाल के जवाब में जनसमूह ने कहा, नहीं ।
कमलनाथ ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा जिला और यहां का सौंसर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस (Congress) का गढ़ रहा है। यहां की जनता और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के प्रति समर्पण हमेशा दूसरी जगहों के लिए उदाहरण बना है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं हमेशा दावे से कहता हूं कि मेरे जिले की जनता मेरी ताकत है। मुझे आप सभी के आशीर्वाद से सबकुछ मिला है। इसी बीच, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कमलनाथ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है। अब उन्हें भोपाल में अपना सरकारी मकान वापस कर देना चाहिए। वह अपना कारोबार बंद करें और अपने घर में आराम करें।