- Advertisement -
कांगड़ा। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और राज्य चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर से सवाल उठाएं हैं। कांगड़ा में मीडिया से बातचीत में जीएस बाली ने कहा कि इन चुनाव के दौरान कमीशन ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा गया है। किसी भी बैलेट पेपर पर पद का नाम मेंशन किया गया। इससे यह पता नहीं चला कि कौन सी पर्ची किसकी है, जिस वजह से लोगों के वोट खराब हुए हैं। वहीं, बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम हाथ से लिखे गए थे, जिन्हें पढ़ने में भी मतदाताओं को परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं इलेक्शन कमीशन इन सब बातों पर ग़ौर फरमाए, ताकि आगे ऐसा ना हो। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने जिला परिषद पंकज कुमार को बड़ी जीत हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने 6000 मतों से जीत हासिल की है।
- Advertisement -