-
Advertisement
सुक्खू के करीबी के खिलाफ प्रकाश चौधरी ने उगली आग, लगाए संगीन आरोप
Prakash Chaudhary:सुंदरनगर। कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी (Former minister Prakash Chaudhary)का मीडिया के समक्ष गुस्सा फूट पड़ और उन्होंने बिना नाम लिए सीएम सुक्खू के करीबी एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया( APMC President Sanjeev Guleria) के खिलाफ एक के बाद एक कई आरोप लगा डाले। प्रकाश चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का एक ही नेता होता है और वे वर्ष 1998 से लगातार बल्ह विस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र से एक कांग्रेस नेता मुंह पर कुछ और पीठे पीछे कुछ और बोलता है। क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर भी वह नेता राजनीति कर रहा है। चौधरी ने कहा कि जब सरकार ने उस नेता को एपीएमसी ( APMC) का अध्यक्ष बनाया गया है तो वह अपने कार्य बखूबी करें। जबकि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में इस नेता का कोई भी राजनीतिक वजूद नहीं है फिर भी वह दखलअंदाजी करता रहा है। क्षेत्र में अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं और बीजेपी संबंधित लोगों को तवज्जो दी जा रही है। हाल ये है कि इस नेता को इसके अपने गृह क्षेत्र लेदा में भी कोई जानता नहीं है। प्रकाश चौधरी ने कहा कि गुलेरिया बीजेपी( BJP) के स्थानीय विधायक के साथ बैठक करते हैं और गुणगान कांग्रेस का करते हैं। वहीं प्रकाश चौधरी ने अब अपने इस्तीफे के फैसले को कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है।
प्रकाश चौधरी के घर पर जुटे उनके समर्थक
जाहिर है कांग्रेस पार्टी (Congress party)से अपने इस्तीफे को लेकर प्रकाश चौधरी ने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाल कर जानकारी सांझा की गई है। प्रकाश चौधरी के इस निर्णय लेने के बाद उनके घर पर समर्थकों का तांता लग गया है। मंडी जिला के अन्य कांग्रेस नेता भी प्रकाश चौधरी से निर्णय को वापस लेने के लिए संपर्क में हैं। पार्टी हाईकमान का कहना है कि अभी तक पार्टी के पास प्रकाश चौधरी का अधिकारिक तौर पर कोई इस्तीफा नहीं पहुंचा है।
संजीव गुलेरिया ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, जब प्रकाश चौधरी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी बल्ह में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। वे पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं और पार्टी ( Party)के ग्रास रूट से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं ना कि किसी पैराशूट से पार्टी में आए हैं। प्रकाश चौधरी बताएं कि कहां पर हस्तक्षेप किया है। बल्ह एक रिजर्व क्षेत्र है और मैं कभी यहां से चुनाव नहीं लड़ सकता इसलिए मेरा हस्तक्षेप करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।