-
Advertisement
बिलासपुर में गोलीकांड बीजेपी की साजिश, बंबर ठाकुर बोले- यह बदनाम करने की कोशिश
Firing In Bilaspur: बिलासपुर सेशन कोर्ट (Bilaspur Session Court) के पास हुए गोली कांड मामले के चलते प्रदेश की सियासत गरमा गई है। अब इस मामले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी के प्रदर्शन के बाद स्पष्टीकरण (Justification) दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गोलीकांड को बीजेपी की साजिश बताया है। दरअसल, जो युवक गोलीकांड में घायल हुआ है वह पूर्व विधायक (Bambar Thakur) पर हमला करने का आरोपी था जो कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा था। ऐसे में विपक्ष ने उन पर कई सवाल उठाए थे ऐसे में, खुद पर लग रहे आरोपों पर पूर्व विधायक का कहना है कि यह उन्हें और उनके बेटे को बदनाम करने की कोशिश है।
बीजेपी कर रही बदनाम करने की कोशिश
पूर्व कोंग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर (Congress Former MLA Bamber Thakur) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) में कहा कि मुझे ओर मेरे बेटे को बीजेपी (BJP) बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा 23फरवरी को उनपर जानलेवा हमला (Deadly attack) हुआ था। लेकिन, पुलिस इसमें संलिप्त आरोपियों (Accused Involved) को पकड़ नही पाई है। उन्होंने कहा बीजेपी सदर विधायक त्रिलोक जमवाल (MLA Trilok Jamwal) चिट्टा माफियों को सरगना दे रहे है। उनका आरोप है कि यह पूरी साजिश सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के इशारे पर हो रही है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि कल 11 बजे तक विधायक त्रिलोक जम्वाल को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 12 बजे से उग्र आंदोलन शुरू होगा। बंबर ठाकुर ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvindar Singh Sukkhu) से मांग की है कि इस सारे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि, इस पूरे षडय़ंत्र का पर्दाफाश हो सके।