-
Advertisement
महाराष्ट्र के मंत्री के संपर्क में आए पूर्व सांसद को Corona; कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पाए गए पॉजिटिव
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच मुंबई और गुजरात से दो बड़ी खबर सामने आ रही हैं। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख (Senior Congress leader Badruddin Sheikh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीँ दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ (Jitendra Awhad) के संपर्क में आए ठाणे से पूर्व सांसद आनंद परांजपे (Anand Paranjpe) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव (Covid-19 Test positive) आ गया है। बता दें कि जितेंद्र अव्हाड़ के संपर्क में आए 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात: FIR में जुड़ी गैर इरादतन हत्या की धारा, 1,890 विदेशियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस
इसमें पांच बॉडीगार्ड, बावर्ची और स्टाफ शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र अव्हाड़ का स्टाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही के संपर्क आया था, जो बाद में पॉजिटिव निकला था। इसके बाद जितेंद्र अव्हाड़ ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था। इसके बाद जितेंद्र अव्हाड़ के 15 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें 5 पुलिस कॉन्स्टेबल, निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं। इस बारे में एक मैसेज जारी कर जितेंद्र ने बताया था कि पिछले दिनों वे एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अव्हाड़ के मुताबिक, पहली जांच में वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहने का फैसला किया है।
इससे पहले कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद गुजरात सरकार में हड़कंप मच गया था। अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद बदरुद्दीन शेख दो दिन पहले होम क्वारनटीन हुए थे। आज उनकी कोरोना रिपोर्ट आई है, जो की पॉजिटिव है। उनको अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन किया जाएगा।