-
Advertisement
बड़ा खुलासा: ‘Fix थे वसीम अकरम की कप्तानी में खेले गए 1999 WC फाइनल समेत 2 मैच’
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfaraz Nawaz) ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim akram) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने बताया है कि वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1999 के वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग की थी। सरफराज नवाज (Sarfaraz Nawaz) ने दावा किया है कि वसीम अकरम की कप्तानी में साल 1999 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने दो मैच फिक्स किए थे। सरफराज ने दावा किया कि 1999 वर्ल्ड कप का फाइनल और उसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ मुकाबला फिक्स था।
यह भी पढ़ें: कब होंगी- Jio-Facebook डील: करोड़ दुकानदारों की चांदी; आम कंज्यूमर को भी मिलेगा फायदा
बता दें कि सरफराज जिस वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात कर रहे हैं, उसमें पाकिस्तानी टीम हार गई थी। अब पूर्व गेंदबाज का इस मसले पर कहना है कि पाकिस्तानी टीम जानबूझ कर हारी थी। सरफराज नवाज ने कहा कि 20 जून 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल का मैच भी पाकिस्तान ने फिक्स किया था और जानबूझकर मैच गंवा दिया। सरफराज नवाज ने दावा किया, ‘मैच से पहले मैं स्टेडियम में गया और मैंने कप्तान वसीम अकरम से मुलाकात की। वसीम अकरम ने कहा कि ये मैच किसी भी हालत में जीतने होंगे क्योंकि इस मुकाबले के फिक्स होने की अफवाह फैली हुई हैं। वसीम अकरम बोले कि हम ये मैच जीतेंगे, लेकिन पाकिस्तान ये मैच हार गया।’ नवाज ने बताया कि वर्ल्ड कप में हारने के बाद कई खिलाड़ियों की पेशी हुई। उस मीटिंग में मौजूदा इमरान खान भी थे। सरफराज ने कहा कि वसीम अकरम की संपत्ति उनकी आय से ज्यादा है। बावजूद इसके इमरान खान ने वसीम अकरम को PCB में शामिल किया।