-
Advertisement
इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, जानिए क्यों
नई दिल्ली। इंग्लैंड पर भारत की 100 रन से शानदार जीत (India Win Against England) के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। किसी ने टीम इंडिया को टू हॉट (Too Hot) बता डाला तो किसी ने बुमराह और शमी की जोड़ी को खुद से बेहतर कह दिया। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स भारत की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan Skipper Babar Azam) का कॉल पीसीबी प्रमुख नहीं उठा रहे हैं। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, बाबर ने ऐसे किसी कॉल से इनकार किया है।
मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने कुल छह मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने का टिकट भी लगभग पक्का कर लिया है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला गया और भारत ने यह मैच 100 रनों से अपने नाम कर लिया।
Batters Win you matches but bowlers Win you Trophies. India too Hot to handle. Rohit Sharma excellent Leader. #CompletePackage #CricketWorldCup23 pic.twitter.com/M8dl5FQUEO
— Waqar Younis (@waqyounis99) October 29, 2023
वकार बोले: इंडिया टू हॉट टू हैंडल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज आपको ट्रॉफी जिताते हैं। इंडिया टू हॉट टू हैंडल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबर्दस्त लीडर हैं।’
बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का फायदा मिला
भारतीय गेंदबाजों को कमाल को देखकर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी चौंक गए हैं। पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए वसीम ने कहा, “बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कभी-कभी ही वर्ल्ड क्रिकेट में आते हैं। इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है कि हमारे गेंदबाज उनकी तरह अच्छी गेंदबाजी क्यों नहीं करते। वसीम ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, “बुमराह (Jasprit Bumrah ) टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं जबकि हमारे गेंदबाज लंबे संस्करण का क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलते हैं, टेस्ट क्रिकेट आपको हर परिस्थिति में विकेट लेना सिखाता है।”
टेस्ट खेलेंगे तो वनडे में सफल होंगे
वसीम अकरम ने कहा,” चोटिल होने के बाद बुमराह वनडे भी खेल रहा है और वह टेस्ट में भी खेलता है। वनडे और टेस्ट (ODI And Test Cricket) में वह उतना ही सफल है। जब तक आप लंबी क्रिकेट में बल्लेबाजों को आउट नहीं करोगे, तब तक आप छोटे फॉर्मेट में भी सफल नहीं रह सकते हो। आपको 10 से 40 ओवर तक वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करनी होती है। जब आप टेस्ट खेलेंगे तभी आपको इसका अनुभव हो पाएगा।” वसीम ने कहा कि भले ही बुमराह की गेंदबाजी एक्शन अलग है और उसे इससे मदद मिलती है। लेकिन जिस तरह से वह अपनी गेंदाबजी में कंट्रोल करता है, यह उसकी मेहनत को दर्शाता है। इसमें अब कोई शक नहीं कि वह इस समय दुनिया के सबसे बड़ा गेंदबाज है।
बाबर आजम का प्राइवेट चैट वायरल
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का कॉल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। खासकर, बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने अपने कप्तान के कॉल को इग्नोर किया। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्होंने कॉल नहीं किया था। दरअसल, बाबर की पर्सनल चैट (Personal Chat) का एक स्क्रीनशॉट पाकिस्तानी टीवी चैनल ने शेयर किया है। इस चैट में बाबर आजम से पूछा गया- बाबर आजम, टीवी और सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है कि आपने अध्यक्ष (जका अशरफ) को कॉल किया था। उन्होंने आपके कॉल (Call) का जवाब नहीं दिया। इस पर बाबर आजम का जवाब आता है- सलाम सलमान भाई। मैंने तो सर को कोई कॉल नहीं किया। इस पर पाकिस्तानी पत्रकार लिखता है- शुक्रिया। अपनी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर होने पर पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स काफी गुस्से में हैं। अपने कप्तान सहित तमाम खिलाड़ियों को भला-बुरा कह रहे हैं।