-
Advertisement
22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर फिर लौटे, हर सेकेंड में बढ़ रहे फॉलोअर्स
आखिरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो ही गई। उनकी यह वापसी 22 महीने बाद हुई है। आलम यह है कि उनके अकाउंट पर हर सेकेंड में फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस संबंध में कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक पोल कर लोगों की राय ली थी कि क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होनी चाहिए कि नहीं।
यह भी पढ़ें:रोजाना तुलसी की पत्तियां चबाने से दूर हो जाते हैं रोग,मिलेगा यह फायदा
To all of those who have asked, I will not be going to the Inauguration on January 20th.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2021
बताया जा रहा है कि इसमें 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने के पक्ष में वोट दिया। ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है। अब उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। जब उनका अकाउंट रिस्टोर किया गयाए तब ट्रंप के 2.3 लाख फॉलोअर थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके फॉलोअर बढ़कर 10 लाख (1 मिलियन) से ज्यादा हो गए।