- Advertisement -
संजीव कुमार, गोहर। हिमाचल के मंडी जिला में चैलचौक करसोग मार्ग पर देर शाम पावो के समीप गहरी खाई में एक कार के लुढ़कने से फोरेस्ट चौकीदार (Forrest watchman) की मौत गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। इनमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीट गार्ड पंकज कुमार चौकीदार केशव राम के साथ अपनी कार के में पण्डार की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच में बाढू की तरफ पैदल जा रहे मस्त राम ने गाड़ी को हाथ दिया। अंधेरे में जा रहे व्यक्ति को देख फारेस्ट बीटगार्ड ने गाड़ी रोक दी और उसे गाड़ी में सवारी दे दी। कुछ ही दूरी पर पावो मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
कार को ड्राइव कर रहे गार्ड के साथ वाली सीट पर बैठे चौकीदार की तरफ की खिड़की खुलने से मृतक गाड़ी के नीचे आ गया। जिससे फोरेस्ट चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि घटना में बीटगार्ड चालक सहित रास्ते में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर भर्ती किया गया। पुलिस थाना प्रभारी सुरम सिंह धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना देर शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई है। जिसमें वन चौकीदार की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल को मंडी रैफर कर दिया है। कार चालक फारेस्ट गार्ड सिविल अस्पताल गोहर में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -