-
Advertisement
Breaking: हिमाचल के ऊना में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 12 छात्र घायल; तीन की हालत गंभीर
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) पेश आया है। यहां एक स्कूली छात्रों (School Student) से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 छात्र घायल (Injured) हुए हैं। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा ऊना के लमलैहड़ी में हुआ है। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल की इस बस (Private School Bus) में करीब एक दर्जन से अधिक बच्चें सवार थे। जिसमें से करीब 12 छात्र को चोटें पहुंची है, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। जिनमें से एक छात्रा को नाजुक हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:13 छात्र और दो टीचर थे सवार और नहर में पलट गई स्कूली बस
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावकों में भगदड़ मच गई। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए, तो कई रोते बिलखेते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) की ओर भागे। बता दें कि दो दिन पहले भी इसी निजी स्कूल की एक बच्चों से भरी वैन रामपुर में सड़क किनारे हादसे का शिकार हो गई थीए जिसमें एक बच्चे को चोटें पहुंची थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जहां स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंच गया, वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल तेज कर दी है।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से एक बच्ची को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। निष्पक्ष जांच करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ से स्कूली बसों की फिटनेस को लेकर भी एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी संस्थान का परिवहन सिस्टम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ न कर सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group