-
Advertisement
#Sirmaur: उद्योग में बाल मजदूरी का पर्दाफाश, चार बच्चों को किया Rescue
नाहन। चाइल्ड लाइन सिरमौर (Child Line Sirmaur) की टीम ने कालाअंब (Kalaamb) के एक उद्योग में बाल मजदूरी का पर्दाफाश किया है। जहां से बाल मजदूरी कर रहे चार बच्चों को पुलिस व विभिन्न विभागों के सहयोग से रेस्क्यू (Rescue) किया गया है। टीम ने चारों बच्चों और उनके अभिभावकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां लेबर एक्ट के तहत काउंसलिंग (Counseling) के बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर की टीम को 1098 पर शिकायत मिली थी कि कालाअंब के एक उद्योग में बाल मजदूरी करवाई जा रही है। इस पर बाल संरक्षक इकाई से संतोष कुमार, श्रम विभाग से इंसपेक्टर भूपेश शर्मा, पुलिस विभाग से आरक्षी जाहीरा खान, आरक्षी जगपाल व सुरजीत सिंह, चाइल्ड की कांउसलर अंजना कुमारी और कुलदीप कुमार, सदस्य निशा चौहान, राजेंद्र सिंह व रामलाल चौहान ने उक्त उद्योग का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: #Haryana से घूमने आए थे तीन युवक, 28 घंटे चूड़धार के जंगल रहे फंसे- Rescue कर घर भेजे
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि उद्योग में 16 किशोर काम कर रहे हैं। इसमें से 3 किशोर 15 वर्ष की आयु से कम पाए। जबकि, एक 17 वर्ष से कम था। इसके अलावा 12 किशोर 18 वर्ष के पाए गए। टीम ने चारों बाल मजूदरों को रेस्क्यू कर आज उद्योग के मैनेजर अजय शर्मा और अभिभावकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। यहां पर काउंसलिंग के बाद बच्चों को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। समिति ने इस दौरान परिजनों को आदेश दिए वह बच्चों से मजदूरी ना करवाएं, बल्कि उनकी देखभाल करें और स्कूल भेजें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group