-
Advertisement
कमरुनाग के दर्शन कर लौट रही शिमला की चार युवतियां व टैक्सी चालक बर्फ में फंसे
Four girls and a taxi driver Rescue गोहर: मंडी जिला के कमरुनाग मंदिर (Kamrunaag Temple) दर्शनों के लिए टैक्सी में गई शिमला जिला की चार युवतियों समेत उनका टैक्सी चालक (Four girls and taxi driver) सजीहनी गांव में बर्फबारी में फंस गए। रविवार शाम अचानक मौसम खराब होने पर कमरुनाग में बर्फबारी शुरू होने से जब युवतियां टैक्सी पर कमरुनाग मंदिर से वापिस लौट रही थी तो सजीहनी गांव में ज्यादा बर्फबारी (Snowfall) से उनकी टैक्सी बीच सड़क में जाम हो गई। बर्फ में फंसने के बाद युवतियों ने अपने घर संपर्क किया। परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना (Gohar Police Station) संपर्क किया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल चंद ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम व स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue operation)के बाद कमरुनाग कूच किया और बर्फ में फंसी युवतियों और टैक्सी चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्विफ्ट डिजायर टैक्सी बर्फ में फंस गई है। जिसको मौसम साफ होने के बाद निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि युवतियां ट्रेवल एजेंट (Travel Agent)थी ,जो कमरुनाग मंदिर के लिए गई थी। थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ठाकुर ने बताया कि युवतियां पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित हैं और टैक्सी चालक को भी सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी में लोग कमरुनाग मंदिर की ओर रुख न करें।
संजीव कुमार