-
Advertisement
हिमाचल में चोरों का आतंक: देर रात चार घरों में एक साथ की सेंधमारी, जेवरात और नकदी लेकर फरार
कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कांगड़ा जिले के पंचरूखी थाना क्षेत्र के बंडू पंचायत से चोरी (Theft) की वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने बीती रात पंचायत के चार घरों में सेंधमारी कर नकदी सहित आभूषण चुरा लिए। घटना का पता चलते ही चारों परिवार को होश ऊड़ गए। आनन-फानन में पंचरूखी थाना पहुंच अपनी घटनाक्रम का ब्यौर दिया। इधर, पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चोरी का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, मेडिकल करवाने ले गए थे अस्पताल
चार घरों में हुई सेंध मारी
जानकारी अनुसार पुलिस थाना पंचरुखी के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बंडू में शातिरों ने गीता देवी के घर सेंध लगाई। इस दौरान शातिर यहां से 5000 रुपए नकद व पीतल के बर्तन उड़ा ले गए। जिसके बाद प्रेम चंद के घर में चोरों ने हाथ साफ़ किया। यहां से शातिरों ने 20 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी व बालियां उड़ा ली। इसके बाद चोर प्रेम चंद के घर पहुंचे और नकदी व बालियां उड़ा लीं।
इसके अलावा कुलदीप कुमार के घर से 2.50 लाख रुपए सोने के झुमके, बालियां व नकदी चोरों ने उड़ाईं। वही पीड़ितों ने इस बाबत जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई है। मामले पर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।