-
Advertisement
#Himachal में चरस तस्करों पर कसा शिकंजा, शिमला, सिरमौर में चार लोग धरे
शिमला/शिलाई। हिमाचल के शिमला और सिरमौर जिला में चरस (Charas) बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पहला मामला राजधानी शिमला में सामने आया है। यहां कुमारसैन के सैंज में पलिस ने दो युवकों से 450 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना कुमारसैन (Kumarsen) से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह करीब 2.20 बजे पुलिस का दल सैंज लूहरी मार्ग पर गश्त कर रहा था। लूहरी पुल के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। छानबीन के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड के अंदर से एक लिफाफे से 450 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने प्रेम (26), पुत्र राम बहादुर और अनुराग गुप्ता (32), पुत्र राम संजीवन गुप्ता निवासी बुरूरी, सोलन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 10, 19 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर (DSP Rampur) चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को 450 ग्राम चरस के साथ दबोचा है।
यह भी पढ़ें: #Kullu : 4 किलो चरस व सवा पांच किलो गांजे के साथ 2 तस्कर #Arrest
इसी तरह से सिरमौर (Sirmaur) जिला पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने कफोटा में 207 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ शिलाई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम गश्त के दौरान कफोटा में थी। इस दौरान सूचना मिली कि संत राम और दिनेश दोनों निवासी शिल्ला, शिलाई चरस बेचने का धंधा करते हैं। यह दोनों चरस लेकर कफोटा आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इन दोनों को कफोटा में पकड़ लिया। पुलिस ने इनके बैग से 207 ग्राम चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ शिलाई थाना में मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया है। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।