-
Advertisement
हिमाचल में चिट्टे के साथ चार गिरफ्तार, पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली कामयाबी
मंडी/बिलासपुर/कांगड़ा। हिमाचल में चिट्टे का कारोबार लगातर बढ़ रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में पुलिस ने 4 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला मंडी जिला में सामने आया है। यहां बल्ह पुलिस ने एक युवक के घर पर छापामारी कर 19.60 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बल्ह पुलिस की टीम कुम्मी क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर युवक के घर की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 19.60 ग्राम चिट्टा बरामद की गई। वहीं पुलिस ने 25 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने युवक के घर में छापामारी कर 19.60 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 8.4 किलो चरस, नकदी और अवैध शराब पकड़ी; तराजू, पैकिंग मैटेरियल भी बरामद
वहीं दूसरा मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला के थाना बरमाणा के तहत सामने आया है। थाना बरमाणा के अंतर्गत बरमाणा (Barmana) पुलिस एसएचओ यशवंत को गुप्त सूचना मिली थी कि बरमाणा में एक व्यक्ति चिट्टे का कारोबार करता है। सूचना के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ अकिंत चंदेल उर्फ अंकू पुत्र देशराज गांव व डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रिहायशी मकान से तलाशी के दौरान 122 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिस पर थाना बरमाणा में मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बिलासपुर डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
डमटाल में चिट्टे के साथ ससुर-दामाद धरे
कांगड़ा जिला के डमटाल (Damtal) पुलिस ने एक घर में दबिश देकर घर के मालिक और उसके दामाद को चिट्टे की खेप के साथ काबू किया है। थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया के शुक्रवार देर रात थाना डमटाल में तैनात सहायक उप निरिक्षक शेर सिंह की टीम छन्नी वेली में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपन घर से नशे का कारोबार कर रहा है। पुलिस टीम ने बताए गए घर में दबिश दी और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान अश्वनी कुमार और उसके दामाद को मौके पर 15.38 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…