-
Advertisement
चौपाल में चार कमरों का मकान व पांच सौ पौधे चढ़े आग की भेंट
नेरवा। चौपाल उपमंडल की झिकनीपुल पंचायत के चंझाल पुल में चार कमरों का एक दो मंजिला मकान (two-storey house) और फलों के पांच सौ फलदार पौधे आग की भेंट चढ़ गए । आग ( Fire) सडक़ के किनारे से भडक़ी एवं इसने प्रताप चमटा के मकान और बागीचे को अपनी चपेट में ले लिया । बताया जा रहा है कि लोगों ने पहले आग पर काबू पा लिया था, परंतु थोड़ी देर बाद चिंगारी फिर भडक़ उठी एवं तेज हवा चलने से इसने मकान( House) और बागीचे को अपनी चपेट में लेकर देखते ही देखते राख कर डाला । बागीचे में सेब, नाशपाती और प्लम के पांच सौ पौधे पूरी तरह जलकर ख़त्म हो चुके हैं।
लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान
प्रारंभिक तौर पर आग से लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। अग्निकांड की इस घटना से मकान के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। हलका पटवारी देवत बिशन सिंह नारटा द्वारा रिपोर्ट बना कर राजस्व विभाग(Revenue Department) को भेज दी गई है, जिसके बाद विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जाएगा । फिलहाल प्रशासन की तरफ से प्रभावित व्यक्ति को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है ।