-
Advertisement
Big Breaking: सीएम जयराम समेत परिवार के 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर समेत उनके परिवार के चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report Negative) आई है। बता दें कि सीएम कार्यालय के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर, उनके परिवार और 30 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिसके बाद देर शाम सीएम और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी लोगों के सैंपल का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal Covid Update: आज सामने आए 68 नए मामले; ठीक होने वालों का आंकड़ा 1100 पार
सीएम कार्यालय के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हतियातन सचिवालय परिसर को सैनिटाइज किया गया था। वहीं रिपोर्ट आते ही सीएम ने बुधवार को सचिवालय में प्रेस वार्ता समेत तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए और सीधे अपने सरकारी आवास ओकओवर लौट गए थे। जहां पर उन्होंने खुद को 6 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया था। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी खबर नहीं मिली है कि सीएम अपनी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करेंगे या नहीं। कोरोना सैंपल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के लिए हैं। पांच दिन बाद फिर से इनका टेस्ट होगा।