-
Advertisement
हिमाचल: 24 घंटे में चार बार लगे भूकंप के झटके, दहशत में लोग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के अंदर चार बार भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बाद अब राजधानी शिमला में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगातार तीन बार भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस जिला में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता
गौरतलब है कि हिमाल प्रदेश में इन दिनों भूंकप आने की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। मंगलवार देर रात को जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र जिला शिमला से 25 किलोमीटर दूर मंडी में था। वहीं, बीते शुक्रवार को देर रात को भी मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी। जबकि गुरूवार में कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके महूसस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.6 आंकी गई थी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में दस बार भूकंप आ चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा बार भूकंप जिला शिमला में आया है। जिला शिमला में तीन बार, किन्नौर में तीन बार, चंबा में तीन बार, मंडी में एक बार और कांगड़ा में भी एक बार भूकंप आया है। इन सभी जिलों में भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group