-
Advertisement

चंडीगढ़-शिमला एनएच पर दर्दनाक हादसा: ट्रक से कार की जोरदार टक्कर, चार युवकों की गई जा#न
Accident on Chandigarh-Shimla NH: चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे ( Chandigarh-Shimla NH)पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। पंचकूला में एक ओवर स्पीड कार एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी 4 युवकों की मौत (4 youths died)हो गई। इनमें 2 युवक पंचकूला और 1-1 हिसार व मोहाली के रहने वाले हैं। मृतकों में 2 नाबालिग थे। पुलिस की जांच के मुताबिक कार का टायर फटा था, जिस वजह से वह बेकाबू हो गई।
टायर फटा और कार बेकाबू हो गई
पंचकूला पुलिस के अनुसार दो गाड़ियों में 7 दोस्त रविवार सुबह परवाणू से पंचकूला की तरफ आ रहे थे। आगे चल रही कार में 4 दोस्त सवार थे जबकि इनके पीछे वाली दूसरी कार में 3 युवक सवार थे। जब वे चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर आए तो सोलन-शिमला बाईपास (Solan-Shimla Bypass) पर आगे चल रही कार का बायां टायर अचानक फट गया और कार बेकाबू हो गई। कार पहले हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकराई। फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर लगते ही जोरदार धमाके जैसी आवाज आई। आवाज सुन कर जब लोग वहां पहुंचे तो तीन दोस्त युवक सड़क पर गिरे हुए हुए थे जबकि चौथा युवक कार के भीतर ही फंस गया। चारों युवकी मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पंचकूला का वैभव यादव (16) और अध्यान बंसल (17), हिसार का रहने वाला चिराग मलिक और मोहाली का रहने वाला अदीप अंसारी है। इस बारे में पिंजौर पुलिस थाने के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने कहा कि पूरे हादसे की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel