-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में Coronavirus से चौथी मौत, 24 घंटे में 33 नए केस
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) में गुरूवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से चैथी मौत का मामला सामने आया है। गुरूवार को उधमपुर की एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। उसे बुधवार को ही जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया था, जहां देर शाम महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ राज्य वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 158 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: Lockdown के चलते मायके में फंसी पत्नी: याद सताने पर पति ने कर लिया सुसाइड!
जम्मू में जो भी कोरोना से संबंधित मामले सामने आए हैं उसमें, सबसे ज्यादा संख्या तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की है। कश्मीर संभाग में 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि स्किम्स, सौरा में हुई। नए मामलों में श्रीनगर से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी ट्रेवेल हिस्ट्री भी नाइजीरिया की बताई जा रही है। जम्मू में सुंजवां में एक मस्जिद में मौजूद तीन अन्य जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने नए मामलों की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है, जबकि छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।