-
Advertisement
आज नए कप्तान पर होंगी सबकी नजरें, सीरीज जीतते ही गिल के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड
All in readiness for the 4⃣th T20I 💪
Are you ready❓#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/2zdaH4ER4t
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
आज जीते तो गिल के नाम होगा रिकॉर्ड
आपको बता दें, भारत और जिम्बाब्वे (Ind vs zim) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार शाम खेला जाना है। भारतीय टीम के पहली बार कप्तान बने शुभमन गिल के पास सीरीज जीतकर पहले ही विदेशी दौरे पर खास उपलब्धि हासिल करने का मौका आज है। अगर गिल की कप्तानी में टीम आज जीत हासिल कर लेती है तो यह उनके लिए भी किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा। आपको बता दें, सुरेश रैना ने 23 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करते हुए सीरीज जीती थी। 24 साल के शुभमन सीरीज जीतकर खास लिस्ट में जगह बना सकते हैं आपको बता दें, टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 13 रन से गंवाना पड़ा था। सीरीज में पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरा मुकाबला 100 से जीता और फिर तीसरे टी20 को 23 रन से अपने नाम करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की। अगर टीम आज का मैच जीत आती है तो यह सीरीज भी टीम इंडिया के नाम होगी।
नेशनल डेस्क।