-
Advertisement
फ्रांस का शानदार प्लेयर लुका हर्नानडेस चोटिल होकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर
फ्रांस (France) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में एक शानदार शुरुआत की है। फ्रांस ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) को 4-1 से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में फ्रांस के सभी प्लेयर्स ने जमकर गोल दाग दिए। फ्रांस इसका जश्न मना ही रहा था कि डिडिएर डेसचैम्प्स की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ गई। फ्रांस टीम का एक स्टार प्लेयर पहले मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट (Tournament) के लिए बाहर हो गया। वर्ष 2018 में रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप में ट्राफी पर कब्जा जमाया था। इसी फीफा वर्ल्ड कप के एक सदस्य लुका हर्नानडेस चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह अब कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। चार साल पहले फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें:बारिश के कारण तीसरा टी 20 मैच रहा बेनतीजा, भारत ने जीती सीरीज
हर्नान्डेस (Hernandez) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को अपनी टीम के पहले मैच के दौरान सिर्फ आठ मिनट ही मैदान पर रहे और दाहिने घुटने की चोट आ गई थी। यही कारण रहा कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा। फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन के बयान में कोच डिडिए डेसचैम्प्स ने कहाए हम ने एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी गंवा दिया है। लुका कभी हार नहीं मानने वाला खिलाड़ी है। वहीं फ्रांस की टीम के कुछ खिलाड़ी कुछ समय चोटों के दौर से गुजर रहे हैं। इससे पहले पॉल पोग्बा और एनगोलो कांटे टीम चयन से पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) और क्रिस्टोफर नकुंकू और सेंट्रल मिडफील्डर राफेल वर्ने चोटिल होने के कारण पिछले सप्ताह टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान दाहिने घुटने के बुरी तरह से मुड़ने के कारण हर्नानडेस भी फ्रांस की टीम से बाहर हो गए हैं। फ्रांस ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4.1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वर्ल्ड कप में फ्रांस का ग्रुप डी का अगला मैच 26 नवंबर को होगा। इस मैच में वह डेनमार्क का सामना करेगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात के साढ़े नौ बजे शुरू होगा।