-
Advertisement
धोखाधड़ी: बिजली बोर्ड के इंजीनियर ने पीड़ित के घर भेजा 1 लाख रुपए का बिल
ऊना। जिले के उपमंडल अम्ब (Amb) के तहत काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना अंब में बिजली बोर्ड के जेई (JE) के खिलाफ फर्जी बिजली का बिल भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात व्यक्ति ने बोर्ड की असली मुहर लगाकर उसके घर पर 1,03,480 रुपए का नकली बिजली बिल भेज दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति बिजली बिल लेकर बिजली बोर्ड (Electricity Board) के दफ्तर जा पहुंचा। वहां उसे बताया गया कि यह बिल बोर्ड के किसी भी कार्यालय से जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी, ब्लैकमेल भी किया
आपसी रंजिश के चलते भेजा फर्जी बिल
मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर निवासी चमन लाल ने इस धोखाधड़ी का आरोप बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर लगाया है। उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश के कारण धोखाधड़ी करते धर्मपाल ने उसके घर की बिजली मीटर के साथ छेड़खानी की। वहीं, करीब 1 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया। चमन लाल का आरोप है कि जब वह इस बिल को लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर (Office) जांच के लिए पहुंचा, तो वहां उसे कर्मचारियों ने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह दंग रह गया। चमन लाल ने बताया कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बिल बिजली बोर्ड के दफ्तर की तरफ से भेजा ही नहीं गया था। हालांकि, इस नकली बिल पर लगाई गई मोहर बिजली बोर्ड की ही असल मोहर बताई गई है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस में चमनलाल की शिकायत के आधार पर बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467 और 469 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…