-
Advertisement

ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी, कांगड़ा की महिला से ठगे 2.59 करोड़ रुपये
Cyber Crime: हिमाचल में ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शातिर सभी वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार ठगी का शिकार कांगड़ा जिला के पपरोला की एक महिला हुई है। इस महिला से ऑनलाइन निवेश (Online investment) के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए। यह पूरी रकम महिला ने कई किश्तों में ठगों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर की। अब जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम थाना, उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए कहा
पीड़िता ने पुलिस (Police) को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी, जिसमें ऑनलाइन निवेश (Online investment) से अधिक मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए कहा। शातिर ठगों ने महिला को तरह-तरह के प्रस्ताव दिए, जैसे कि हर निवेश पर मोटा रिटर्न मिलेगा, निवेश सुरक्षित है, और पैसा कभी नहीं डूबेगा। इन झूठे वादों के झांसे में आकर महिला ने साल 2024 की शुरुआत से ही ठगों के खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए। यह सिलसिला महीनों तक चलता रहा, और महिला ने कुल 2.59 करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा दी। एएसपी साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऑनलाइन निवेश के झांसे में ना आएं।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group