-
Advertisement
हिमाचल में शादी के नाम पर धोखाधड़ी: गहने व पैसे लेकर फरार हो गई हरियाणा की दुल्हन
Fraud in the Name of Marriage in Himachal : हमीरपुर जिला में शादी के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी (Fraud in the Name of Marriage) का मामला सामने आया है। हमीरपुर के भोरंज के तहत साही गांव के निवासी जितेश शर्मा की पत्नी उसे छोड़कर और कुछ गहने लेकर चली गई है। जितेश शर्मा की शादी 13 दिसंबर 2024 को एक बिचौलिए ने हरियाणा (Haryana) की बबीता पुत्री तेग बहादुर से उसकी शादी करवाई। अब दुल्हन उसे छोड़कर और कुछ गहने लेकर चली गई है।
बिचौलिया ने भी लिए 1.50 लाख
शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बिचौलिया बलदेव शर्मा पुत्र नानक नंद खरसल गांव तहसील सरकाघाट, जिला मंडी को शादी करवाने की एवज में एक लाख 50 हजार रुपये दिए थे। अब जबकि दुल्हन गायब है तो बिचौलिया ने भी 1.50 लाख रुपए की जितेश को लौटाने से इनकार दिया है। इसके बाद पीड़ित युवक जितेश ने भोरंज थाना में एफआईआर( FIR) करवाई है। जितेश की शिकायत पर पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
13 दिसंबर 2024 को हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार बलदेव काफी साल से हरियाणा के यमुनानगर (Yamuna Nagar, Haryana)में रहता है। बलदेव शर्मा ने शादी कराने के एवज में जितेश से 1.50 लाख रुपए की डिमांड रखी थी। जितेश ने यह पैसा बिचौलिए बलदेव को दे दिया। बिचौलिए ने जितेश की शादी 13 दिसंबर 2024 को भोरंज कोर्ट में बबीता के साथ करवाई। मगर शादी के वक्त बबीता का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) उपलब्ध नहीं था। इसके बाद एडवोकेट ने शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवाई।
मां के बीमार होने का बनाया बहाना
पुलिस के अनुसार, शादी के बाद 4 दिन युवती लड़के के घर पर रुकी। इसके बाद युवती ने अपनी मां के बीमार होने का बहाना बनाया और यमुनानगर जिले के जगादरी चली गई। जितेश भी बबीता को लेकर यमुनानगर (Yamuna Nagar) गया। वहां अस्पताल में पहले से मौजूद बलदेव और एक अन्य ने कहा कि मां काफी बीमार है। वह आईसीयू ( ICU) में भर्ती है। इसलिए मिलने नहीं दिया जा रहा। इस पर लड़की जितेश शर्मा को यह कहकर वापस भेजा कि वह मां के ठीक होती ही घर आ जाएगी।
मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी और पाजेब ले गई
इसके बाद जितेश तो वापस घर आया। मगर उसकी पत्नी नहीं आईं। जितेश ने युवती को जब फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रही। । उधर शादी कराने वाला बिचौलिया भी उससे लिया गया पैसा लौटाने से इनकार कर रहा है। जितेश के जीजा सुनील ने बताया कि बबीता मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी और पाजेब लेकर गई है। हमीरपुर एसपी भगत सिंह ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले से संबंधित हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अन्वेषण कार्य कर रही है और शीघ्र ही इन ठगों को पकड़ लिया जाएगा ।
अशोक राणा