-
Advertisement
Cryptocurrency के नाम पर कारोबारी से लाखों का फ्रॉड, पैसा दोगुना करने का दिया झांसा
Cryptocurrency Fraud Case: शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla) में क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) के नाम पर एक कारोबारी के साथ लाखों का फ्रॉड (Fraud) हुआ है। कारोबारी ने शिमला के एक दंपती पर 32 लाख के फ्रॉड के आरोप लगाए हैं। कारोबारी की शिकायत पर सदर थाना में पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी बलविंदर कुमार ने बताया कि अर्जुन पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। दंपती ने कारोबारी को पैसा दोगुना करने का झांसा दिया। दंपती के झांसे में आकर उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में 32 लाख रुपए खर्च कर दिए। कारोबारी (Businessman) ने बताया कि उनकी राशि दोगुनी तो दूर जो पैसा उन्होंने लगाया था, वह भी उन्हें वापस नहीं मिला है। उनके साथ फ्रॉड करने वाले पति-पत्नी अब फोन नहीं उठा रहे। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर दंपती के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है।