-
Advertisement
कोरोना मरीजों के लिए सब कुछ Free है यहां, हिमाचल की ये Video स्टोरी बताएगी बहुत कुछ
मंडी। निःशुल्क-निःशुल्क-निःशुल्क। कोरोना मरीजों ( Corona patients) व उनके परिजनों के लिए यहां खाना व अन्य सेवाएं निःशुल्क हैं। यकीन मानिए आज के इस दौर में किसी दुकान पर ऐसा बोर्ड लगाने के लिए बहुत बड़ा जिगर चाहिए। और जिगर वाला यह काम किया है नेरचौक के कुछ बुद्धिजीवियों ने। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक( Lal Bahadur Shastri Medical College Nerchowk) के गेट के साथ कुछ लोगों ने मिलकर कोरोना मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए मुफ्त दुकान खोल दी है। इस पुनीत कार्य को शुरू करने वालों में सुभाष शर्मा, हेम राज, दिग्विजेंद्र ठाकुर, अनिल सैनी, हंस राज ठाकुर, महबूब खान, महेंद्र ठाकुर और करूण सहित नेरचौक बाजार के व्यापारियों का अहम योगदान है। फूड प्लाजा के नाम से जो ढाबा चल रहा था उसे निशुल्क दुकान के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। अब इस दुकान के माध्यम से कोरोना संक्रमितों ( Corona infected)और उनके तिमारदारों को रोजाना तीन समय का भोजन, चाय, काढ़ा, दूध, जूस, दवाइयां, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। फूड प्लाजा के संचालक महबूब खान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मिलकर निशुल्क सेवाएं देने का निर्णय लिया और उसी के तहत अब यह सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। रोजाना कम से कम 100 लोगों को निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर IGMC में हंगामा, परिजनों ने जड़े ये आरोप
स्थानीय निवासी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनकी इस पहल में बहुत से लोग मदद के लिए जुड़ रहे हैं। जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है तो लोग मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना का यह संकट जारी रहेगा तब तक कोरोना संक्रमितों और उनके तिमारदारों को यह निशुल्क सेवा मिलती रहेगी। दुकान को ऐसे स्थान पर खोला गया है जहां पर कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है। ऐसे में इस दुकान का महत्व और भी बढ़ गया है। बता दें कि श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज को इस वक्त कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। यहां पर मंडी सहित आस पास के जिलों से आए कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। इन लोगों को पेश आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ही स्थानीय लोगों ने निशुल्क सेवाएं देने का निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group