-
Advertisement
हिमाचल में सीवरेज की दशा सुधारने को AFD ने मंजूर किया 870 करोड़ का प्रोजेक्ट
शिमला। हिमाचल के पांच शहरों में सीवरेज की दशा को सुधारने के लिए एएफडी (AFD) यानी फ्रेंच डेवलपमेंट बैंक (French Development Bank) ने हिमाचल के लिए 870 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी (Approv 870 Crore Project ) प्रदान की है। इस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर पालमपुर करसोग और मनाली में हर घर को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। यही नहीं पुरानी सीवरेज लाइनों को बदलने के साथ-साथ पुराने हो चुके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन पुराने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) में लीकेज की समस्या को दूर किया जा सके। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department)ने मनाली में सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। विभाग ने इसके लिए टेंडर मांगे हैं।
एएफडी के प्रोजेक्ट से हिमाचल के पांच शहरों में होगा सीवरेज पर काम
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए एएफडी की टीम राज्य सरकार (Himachal Govt) के साथ एक एग्रीमेंट साइन (Agreement Sign) करेगी। इसके लिए यह टीम 20 -21 मार्च को शिमला (Shimla) आएगी। प्रोजेक्ट पर फंडिंग करने से पहले सरकार और बैंक के बीच कुछ नियम और शर्तें लागू होंगी, जिसके लिए एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत पालमपुर और मनाली में पानी की सप्लाई की दशा सुधारने पर भी काम किया जाएगा। पानी की पुरानी पड़ चुकी पाइपों को बदला जाएगा। वाटर स्टोरेज टैंक (Water Storage Tank) बनाए जाएंगे। इसके अलावा लेफ्ट आउट हाउसेस यानी जिन घरों में पानी की व्यवस्था नहीं है, उन्हें पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group