-
Advertisement
G20: दिल्ली में हुई बारिश से भारत मंडपम में भरा पानी, कांग्रेस ने कसा मोदी सरकार पर तंज
नई दिल्ली (New Delhi) में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन (G-20) के दौरान जोरदार बारिश हुई है। भारी बारिश के बाद जी 20 के सदस्यों की मेहमान नवाजी के लिए बनाए गए भारत मंडपम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं, जिसमें पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भारत मंडपम (Bharat Mandapam) का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ”खोखले विकास की पोल खुल गई. G-20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया।
खोखले विकास की पोल खुल गई
G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए।
एक बारिश में पानी फिर गया… pic.twitter.com/jBaEZcOiv2
— Congress (@INCIndia) September 10, 2023
बता दें कि इसी भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज समेत 30 से अधिक देशों और संगठनों के नेताओं की मेजबानी की।बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए मोदी सरकार ने भारत मंडपम का निर्माण कराया था. यह दिखने में अनोखा और बहुत ही आकर्षक है. साथ ही भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में भारत की तकनीकी उपलब्धियों को दर्शाया गया है. G20 में शामिल होने वाले मेहमान भारत मंडपम में भारत के वैज्ञानिक विकास और इसकी विरासत को निहार रहे हैं।
यह भी पढ़े:सुक्खू के कंधों पर मोदी का हाथ- जी 20 डिनर में कांग्रेस शासित राज्यों के एकमात्र सीएम पहुंचे