-
Advertisement
Una: गगरेट में धरे रेत तस्कर, पंजाब जा रहे पांच टिप्परों से वसूला 75 हजार का जुर्माना
गगरेट। हिमाचल में बढ़ते खनन माफिया (Mining Mafia) पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला ऊना के गगरेट (Gagret) में सोमभद्रा नदी में इन दिनों रेत माफिया सक्रिय होने लगा है। यहां से बिना एम फार्म (M form) के रेत ले जाकर पंजाब पहुंचाई जा रही है और सरकार के खजाने को चूना लगाया जा रहा है। शुक्रवार रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे पांच टिप्परों को पकड़ा और इनसे 75 हजार रुपए जुर्माना (Fine) वसूला किया। बताया जा रहा है कि यह टिप्पर बिना एम फार्म के रेत की तस्करी कर पंजाब (Punjab) जा रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गगरेट पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो पांच रेत से लदे टिप्पर आते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Una: सड़क हादसे के शिकार युवक के परिजनों ने लगाई इंसाफ को गुहार, SP को सौंपा ज्ञापन
इन्हें रोक कर जब इनसे एम फार्म मांगे तो किसी के पास भी एम फार्म नहीं था यानी सीधा-सीधा प्रदेश सरकार को चूना लगाकर ये रेत पंजाब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इन टिप्परों के 15-15 हजार रुपये के चालान (Challan) किए हैं। सूत्रों की मानें तो सोमभद्रा नदी की रेत पंजाब के मोगा-फिरोजपुर तक पहुंचाई जा रही है। इससे खनन माफिया तो मालामाल हो रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार के खजाने को खासा चूना लग रहा है। बता दें कि रात के अंधेरे में यह खनन माफिया खड्डों का सीना छलनी कर रहे हैं। रात को जब सारे लोग नींद में होते हैं ठीक उसी समय ऊना-ईसपुर-गगरेट मार्ग पंजाब को रेत लेकर जाने वाले इन टिप्परों की आवाज से गूंज उठता है। हालांकि पहले ये टिप्पर ईसपुर से सीधे होशियारपुर के लिए निकलते थेए लेकिन पंजाब में अब खनन विभाग द्वारा भारसेतु स्थापित कर दिए जाने के बाद खनन माफिया ने अपना रूट बदल कर गगरेट की तरफ कर लिया है।