-
Advertisement
वित्त वर्ष 2019-20 के GDP Growth Rate के आंकड़े जारी: सरकार के अनुमान से 0.8 फीसदी कम
नई दिल्ली। कोरोना संकट के कहते देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) का अर्थव्यवस्था (Economy) पर कितना गंभीर असर हुआ है, इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कोरोना संकट (corona Crisis) के बीच शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 की अंतिम तिमाही में कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। चौथी तिमाही में विकास दर 3.1 फीसदी रही।
पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसद रही थी
वहीं पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो जीडीपी ग्रोथ 4.2 फीसदी रही। इससे पहले जनवरी में सरकार ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए एडवांस जीडीपी का ग्रोथ रेट (Advance GDP Growth Rate) 5 फीसदी रहने का अनुमान है।इस हिसाब से ताजा आंकड़े सरकार के अनुमान से 0.8 फीसदी कम रहा। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसद रही थी। बता दें कि देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से अप्रैल महीने में आठ प्रमुख उद्योगों वाले कोर सेक्टर के उत्पादन में 38.1 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च 2020 में आठ कोर सेक्टर के उत्पादन में 9 फीसदी की गिरावट आई थी।
यब ही पढ़ें: ट्रंप ने PM मोदी को बताया- अत्यंत सज्जन व्यक्ति; बोले- मैं भी India में लोकप्रिय हूं
कोरोना महामारी की वजह से आगे भी स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा!
बता दें कि इस साल फरवरी और मार्च में देश की इकोनॉमी पर कोरोना का बुरा असर पड़ा है। यही वजह है कि पहले से ही इस तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट की आशंका थी। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था काफी नाजुक मोड़ पर आ खड़ी हुई है। वहीं इस महामारी की वजह से आगे भी स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ग्रोथ नेगेटिव रहेगी यानी इसमें गिरावट आएगी।