-
Advertisement
जनरल डयूटी मेडिकल अफसर बनेंगे रेडियोलॉजिस्ट
मंडी। राज्य सरकार रेडियोलॉजिस्टों की कमी को पूरा करने के लिए मौजूदा जनरल डयूटी मेडिकल ऑफिसरों को रेडियोलॉजी का 6 महीने का कोर्स करवाने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने गुरुवार को जोनल हास्पिटल मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही 200 डॉक्टरों और 700 स्टाफ नर्सों की तैनाती की जाएगी।
डा. शांडिल ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट बनने में 3 से 4 वर्षों का समय लग जाता है, जबकि रेडियोलॉजिस्ट का काम मशीन को आपरेट करने का ही होता है। ऐसे में मौजूदा डॉक्टरों को इसका 6 महीने का कोर्स करवाकर इस कमी को अस्थायी तौर पर दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जोनल हास्पिटल सहित अन्य स्थानों पर रेडियोलॉजिस्टों की अस्थायी नियुक्तियों पर भी सरकार ध्यान दे रही हैं। जहां दो या इससे अधिक रेडियोलॉजिस्ट हैं उन्हें अस्थायी तौर पर दूसरे स्थानों पर भेजा जाएगा। निजी संस्थानों में जो अधिक फीस वसूली जा रही है, उन पर भी लगाम लगेगी। शांडिल ने कहा कि चाहे डॉक्टर हो या फिर ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, सभी को प्राईवेट क्षेत्र में ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। इनका पलायन रोकने के लिए सरकार सरकारी क्षेत्र में अधिक सुविधाएं देने पर विचार किया जा रहा है।