-
Advertisement
हिमाचल: रामपुर में युवती की हत्या, सड़क किनारे झाड़ियों में मिला कॉलेज छात्रा का शव
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती का शव (Dead Body) झाड़ियों में मिला है। यह शव पुलिस थाना झाकड़ी के कोटला-कुन्नी सड़क किनारे मिला है। युवती कुन्नी गांव की रहने वाली है। शव की सूचना मिलते ही ज्यूरी व झाकड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर कायथ भी मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए। लोगांे ने पुलिस से हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिला ने की आत्महत्या, परिजन बोले -ससुराल वालों ने की है हत्या; पति अरेस्ट
बताया जा रहा है कि मृतक युवती अनीता नेगी (21) पुत्री टिक्कम नेगी निवासी गांव कुन्नी रामपुर कॉलेज (Rampur College) में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। रविवार को वह कोटला निजी काम से गई थी। काम पूरा करने के बाद वह दोपहर को घर वापस जा रही थी। बताया जा रहा है कि रास्ते में आते हुए वह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान बात करते हुए अचानक फोन कट गया। जब मां ने दोबारा फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते युवती के परिजन उसे ढूंढने निकले। काफी देर ढूंढने के बाद कोटला-कुन्नी सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। युवती के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। डीएसपी रामपुर (DSP Rampur) बुशहर चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। अगर उसकी हत्या (Murder) हुई है तो उसके कारण और आरोपी पकड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि शव खनेरी अस्पताल लाया गया हैए जहां कल उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चंबा में तलाकशुदा महिला ने की आत्महत्या
हिमाचल के चंबा जिला में एक तलाकशुदा महिला ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मृतक महिला की पहचान रोजी देवी पुत्री हरीश कुमार के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका रोजी देवी की शादी पंजाब के पठानकोट में लगभग 14 साल पहले हुई थी। ससुराल पक्ष से अनबन होने के कारण 4 साल पहले उसका पति राकेश कुमार के साथ तलाक हो गया था। जिसके बाद वो अपने मायके में ही रह रही थी। रविवार शाम को जब मृतका के पिता हरीश कुमार घर आए तो उन्होंने उसे आवाज दी, लेकिन रोजी ने कोई जवाब नहीं दिया। जब पिता ने अंदर जाकर देखा तो रोजी फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।