-
Advertisement
हादसाः धनोटू में गाड़ी ने मारी बच्ची को टक्कर, पीजीआई ले जाते हुई मौत
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है और हादसों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर तरोट में एक थार गाड़ी ने 8 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिस कारण बच्ची की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर तरोट के समीप सुंदरनगर के मॉडल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्षीय अक्षिता पुत्री संजय कुमार निवासी तरोट स्कूल बस से उतरकर सर्विस रोड की तरफ गई तो एक थार गाड़ी( HP31ई-1395) ने उसे टक्कर मार दी जिस कारण बच्ची के सिर, बाजू और शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आई। आनन-फानन में थार चालक ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन हराबाग के समीप बच्ची ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े:नौहराधार-पालर-संगडाह मार्ग पर हादसाः वेटरनरी फार्मासिस्ट की मौत
वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक तुषार चौहान पुत्र नरेश चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:नेहरू कुंड के समीप फिसला 11 वर्षीय बालक का पैर, ब्यास में डूबने से मौत