-
Advertisement
कुल्लू दशहरा: मोदी को देखने की होड़ में ग्रिल टूटने से बच्ची घायल, पीएम ने पूछा हाल
कुल्लू। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक दिन के दौरे पर हिमाचल पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के बाद कुल्लू दशहरा उत्सव में पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कुल्लू दशहरा (Kullu Dussehra) में देव महाकुंभ के दर्शन भी किए। कुल्लू दशहरा उत्सव में पहुंचे पीएम मोदी को देखने के लिए रथ मैदान में उमड़ा लोगों के सैलाव में होड़ मच गई। इस दौरान ग्रिल टूटने (Grill Break) से एक बच्ची घायल (Girl injured) हो गई। हालांकि पीएम मोदी ने मंच से ही आगे बढ़कर बच्ची का हाल जाना। इस दौरान बच्ची की मां भी उसके साथ ही थी, जिसने मोदी को बच्ची के ठीक होने की बात भी कही। बता दें कि मोदी कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले पीएम हैं।
यह भी पढ़ें- पहली बार देश के पीएम कुल्लू दशहरा उत्सव पहुंचे, अटल सदन से रथ यात्रा का देखा नजारा
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर बाद 3 बजकर 13 मिनट पर कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचे। यहां वह 47 मिनट तक रूके और उसके बाद वह भुंतर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली (Delhi) लौटें। हालांकि उनका बिजली महादेव जाने का भी कार्यक्रम थाए लेकिन समय के अभाव की वजह से वह बिजली महादेव नहीं जा पाए और कुल्लू से ही वापस दिल्ली लौट गए। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल सदन के प्रांगण से रथयात्रा देखी और भगवान रघुनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी ने देवी-देवताओं के सामने अपना शीष नवाकर आशीर्वाद भी लिया। पीएम मोदी भगवान रघुनाथ (Lord Raghunath) का आशिर्वाद लेने के लिए रथ मैदान तक भी गए और वहां पर भगवान रघुनाथ के सामने नतमस्तक होकर देश की प्रगति का आशिर्वाद मांगा। पीएम मोदी करीब 47 मिनट तक कुल्लू दशहरा में रूके। कुल्लू दशहरा कमेटी की तरफ से पीएम मोदी को कुल्लवी शॉल और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। पीएम को रघुनाथ परिवार की प्रतिमा भी दी गई। पीएम के रथ मैदान में पहुंचते ही लोगों ने मोदी.मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। पूरा मैदान मोदी के नारों से गूंज उठा।