-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/08/girl-marry-55-years-old-man.jpg)
18 वर्षीय लड़की ने की 55 साल के शख्स से शादी, घरवाले भड़के और उसके बाद
आए दिन प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं। हाल ही में अब पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से प्यार की एक कहानी सामने आई है, जिसकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यहां एक 18 साल की लड़की ने 55 साल के आदमी से लव मैरिज कर ली है।
ये भी पढ़ें-विधवा के प्यार में था शादीशुदा मर्द, ग्रामीणों ने सरेआम करवाया ऐसा काम
जानकारी के अनुसार, मुस्कान (18) फारुख (55) के घर के पास रहती थीं। मुस्कान को अपने संगीत से प्यार था और फारुख मुस्कान का गाना काफी अच्छा लगता था। ऐसे में फारुख मुस्कान के घर जाने लगे। वहीं, धीरे-धीरे मुस्कान और फारुख में बातें होने लगी। फारुख का कहना है कि पहले मुस्कान ने उनसे प्यार का इजहार किया था। फारुख ने बताया कि वे मुस्कान की सिंगिंग से काफी प्रभावित हुए और इसी वजह से वे मुस्कान के करीब आए। जबकि, मुस्कान का कहना है कि वे फारुख के बोलने के अंदाज से काफी प्रभावित हुई।
मुस्कान का कहना है कि उन्हें कुछ ही मुलाकात में फारुख अच्छे लगने लगे। उन्होंने बताया कि जब भी फारुख घर आते थे तो वे अक्सर ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार ना हो जाए गाना गाती थीं। वहीं, कुछ दिन बाद उन्होंने फारुख को प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद फारुख ने भी प्यार स्वीकार कर लिया, लेकिन उनके घरवालों ने इस बात का काफी विरोध किया। हालांकि, दोनों ने शादी कर ली। ये फारुख की पहली शादी है। मुस्कान और फारुख का कहना है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां तक कि अपनी जान भी दे सकते हैं। फारुख का कहना है कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags