-
Advertisement
छात्रा के आग्रह को टाल नहीं सके सीएम सुक्खू और पहुंच गए स्कूल
शिमला। ‘सुख की सरकार’ का मानवीय चेहरा एक बार पुनः देखने को मिला, जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu) एक छात्रा के आग्रह पर उसके स्कूल की हालत देखने पहुंच गए।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलिंग( Government Senior Secondary School Guling) में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा तेंजिन छोडन कुंगरी गोम्पा में सीएम से मिलने पहुंची और कहा कि उनके स्कूल की हालत ठीक नहीं है। बच्ची ने सीएम से स्कूल भवन का निरीक्षण करने का अनुरोध किया, जिस पर सीएम ने कहा कि वह स्कूल( School) देखने जरूर आएंगे। कुछ देर बाद सीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलिंग पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को पुराने स्कूल भवन को गिराकर नया भवन बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रशासन से शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए और मौके पर ही लगभग तीन करोड़ की लागत से यहां पर स्कूल का नया भवन तैयार करने की घोषणा की। इस दौरान बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई नई पहल कर रही है। इसी दिशा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
स्पीति घाटी के रंग में रंगे सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्पीति घाटी के अपने पहले प्रवास के दौरान घाटी के रंग में रंगे नजर आए। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने ‘जूले’ कहकर की, जिसका हिंदी में अर्थ है नमस्ते। जूले कहते ही स्थानीय लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर सीएम का स्वागत किया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक परिधान छूबा पहनाकर उनका स्वागत भी किया। सीएम की कमलेश ठाकुर को भी स्पीति वासियों ने पारंपरिक परिधान पहनाया। सीएम सुक्खू ने स्थानीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों में गहरी रुचि दिखाई और कलाकारों की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कलाकारों को सम्मानित किया और सभी स्पीति वासियों को अपनी प्राचीन एवं अनूठी संस्कृति के संरक्षण के लिए बधाई भी दी।
यह भी पढ़े:केक काटकर मनाई डॉ अंबेडकर जयंती, सीएम सुक्खू ने किया बाबा साहेब के योगदान को याद
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group