रोहित ठाकुर बोले: शिक्षा विभाग में 12 हजार रिक्त पदों को जल्द भरेगी सरकार

निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा रिव्यु मीटिंग के एजेंडे में करेंगे शामिल, कसेंगे नकेल

रोहित ठाकुर बोले: शिक्षा विभाग में 12 हजार रिक्त पदों को जल्द भरेगी सरकार

- Advertisement -

मंडी/सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग (Education Department) में करीब 12 हजार पद खाली पड़े हैं, उनको भरने के लिए सरकार जल्द ही कदम उठाने जा रही है। यह बात मंडी पहुंचे उच्च, प्राथमिक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के कोर्स (Advanced Technology Courses) जैसे ड्रोन टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी आदि शामिल करने के लिए कवायद आरंभ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन शिक्षण संस्थानों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा है।


यह भी पढ़े:हिमाचल के सभी विस क्षेत्रों में स्थापित होंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

इसके साथ ही मंत्री रोहित ठाकुर ने सुंदरनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री ने बैठक की और पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विभाग की गतिविधियों को जाना। निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल ने बताया वर्तमान में तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा 362 तकनीकी और वोकेशनल संस्थान चलाए जा रहे हैं। जिनमें 177 सरकारी और 185 गैर सरकारी संस्थान है। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षुओं के लिए अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है। जिससे वे प्रशिक्षण लेकर भविष्य में अपना रोजगार सुनिश्चित कर सके। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने निर्माणाधीन जेएनजीईसी बॉयज हॉस्टल के भवन तथा अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की कर ली तैयारी

वहीं निजी स्कूलों (Private School) की मनमानी पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह मामला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने निजी क्षेत्र में स्कूल प्रबंधकों की मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। सुंदरनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा आगामी रिव्यु मीटिंग के एजेंडे मे शामिल किया गया है, जिसमें निजी स्कूलों से संबंधित प्रारूप तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Rohit Thakur | Fill 12 thousand Vacant Post | Advanced Technology Courses | Education Department | Himachal News | latest news | Congress govt | Private School
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है