-
Advertisement
Himachal के इस जिले में बकरे का मीट 500 रुपये किलो, चिकन 260
केलांग। डीसी लाहुल-स्पीति कमल कांत सरोच ने जानकारी दी कि जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के लिए खाद्य व अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के अधिकतम मूल्य संबंधी अधिसूचना (Notification) जारी की गई है, जिसके अनुसार बकरे का मांस 500 रुपये, कीमा कलेजी 500, पोटी 250, चिकन 260 रुपये प्रति किलो के मूल्य से बिकेगा। चपाती तंदूरी 8, चपाती तवा 7 रुपये, परांठा 25, दो पूरी चना व दही सहित 40 रुपये किलो होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में मटन 450 तो चिकन 220 रुपये प्रति किलो बिकेगा
पालक पनीर अथवा मटर पनीर 80 रुपये प्रति प्लेट, चावल 50 रुपये प्लेट, दाल 40 रुपये प्लेट, सब्जी 40 रुपये प्लेट ,चावल- दाल तीन चपाती या सब्जी 80 रुपये प्रति प्लेट मिलेगी। मीट प्लेट (Meat Plate) 100 रुपये व चिकन करी 80 रुपये प्रति प्लेट मिलेगी। नॉन वेज थुपका एवं मोमो व चाउमीन 100 रुपये फुल व 60 रुपये हॉफ, वेज थुपका व मोमो 60 रुपये फुल व 40 रुपये हॉफ जबकि वेज चाउमीन 70 रुपये फुल व 45 रुपये हाफ होंगे। चाय 10 रुपये, समोसा 10 रुपये, दूध 40 रुपये प्रति लीटर, पनीर 290 रुपये प्रति किलो व दही 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेंगे। सभी डिब्बा बंद पदार्थों के मूल्य अधिकतम प्रिंट मूल्य के अनुसार होंगे। सभी विक्रेताओं को वस्तुओं के मूल्य लिखित बोर्ड प्रदर्शित करने होंगे व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर वस्तुएं ना बेची जाएं।