- Advertisement -
हमीरपुर। किन्हीं कारणों से अपनी डिग्री पूर्ण नहीं कर पाए एमसीए और एमबीए के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जिन छात्रों की समयसीमा समाप्त हो गई है, ऐसे सैंकड़ों छात्रों के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने गोल्डन चांस (Golden Chance) दिया है। इसके लिए परीक्षा (Exam) मई माह में ली जाएगी। इसके अलावा प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी बंसल बताया कि अब तकनीकी विवि में विकलांग छात्रों के लिए पांच प्रतिशत की रिज़र्वेशन दी जाएगी।
कुलपति ने बताया कि बैठक में अकादमिक परिषद ने सत्र 2020-21 से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में पीएचडी (PHD) कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। इसे बीओजी में पास करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कोर्स के छात्रों के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत उनकी डिग्री को पूरा करने के लिए एक सेमेस्टर विस्तार की मंजूरी दी गई। प्रो. बंसल ने बताया कि इस सत्र से सभी तरह के एंट्रेंस टेस्ट और काउंसिलिंग भी ऑनलाइन होंगी। इससे एक तो छात्रों का यहां तक आने का समय बचेगा, दूसरा इसमें पारदर्शिता भी रहेगी। उन्होंने बताया कि माइग्रेशन को लेकर भी नियम बदले गए हैं जिससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
- Advertisement -