-
Advertisement
वायुसेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, ये रहेगी सैलरी
नेशनल डेस्क। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निवीर बनने का शानदार मौका आया है। 12वीं पास युवा जो अग्निवीर (Agniveer) बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये सुनहरा मौका है। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्तियां की जा रहीं हैं। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना की तरफ से भर्ती (Recruitment) के निए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में वह कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे 17 जनवरी 2024 के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इस तारीख से रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाएगा। 17 जनवरी से लेकर 6 फरवरी 2024 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अग्निवीर वायु के लिए करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद Airforce Agniveer Vayu Selection Test 2024 के लिंक पर जाना होगा
अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं
आगे मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं
फीस कितनी देनी होगी
अग्निवीर वायु के पद पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है। SC-ST सभी के लिए फीस बराबर है। फीस का पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा। इसलिए कैंडिडेट्स को 550 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।
यह भी पढ़े:भारतीय मानक ब्यूरो में निकलीं 107 पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन करें
कौन कर सकता है अप्लाई
वायुसेना में अग्निवीर वायु के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय होना जरूरी है। इंग्लिश में 50% मार्क्स जरूरी। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट्स इसमें आवेदन के पात्र हैं। एज लिमिट की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी?
अग्निवीर वायु के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पहले साल हर महीने 30,000 रुपए सैलरी मिलेगी। इसमें 9,000 रुपए Corpus Fund के तौर पर कटेगा। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए की होगी। इसके बाद दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ 33,000 रुपए सैलरी हो जाएगी। इसी तरह हर साल 10% सैलरी बढ़ेगी।